ग्वालियर। जिला न्यायाधीश अध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में शनिवार को नालसा के नवीन मॉड्यूल पर विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया।
ग्राम कोठी शिवपुरी लिंक रोड़ ग्वालियर में माधव लॉ कॉलेज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से नालसा के नवीन मॉड्यूल पर अजा, अजजा एक्ट, अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना एवं विधिक कानून तथा नालसा के आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिये विधिक सेवा योजनांतर्गत विधिक जागरूकता, समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया।
उक्त शिविर में श्री सचिन शर्मा अपर जिला न्यायाधीश, श्री ऋतुराज सिंह चौहान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री विनायक गुप्ता न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी तथा शासन के विभिन्न विभागों जैसे नगर निगम, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, साइबर क्राइम एवं अन्य अधिकारीगणों की उपस्थिति में ग्रामीणों द्वारा बताई गई समस्याओं का निराकरण किया गया। विधि छात्रों द्वारा ग्राम में निवासरत व्यक्तियों के घर-घर तक पहुँचकर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। ग्रामीणों द्वारा वृद्धावस्था पेंशन, नाली, पानी, सड़क एवं विशेष रूप से श्मशान घाट की समस्या रखी गई। उक्त समस्या का जिला प्रशासन के माध्यम से निराकरण किए जाने हेतु अनुरोध किया गया।
शिविर के दौरान काफी संख्या में ग्रामीण तथा विधि छात्र उपस्थित रहे तथा उन्हें किसी भी विधिक सहायता चाही जाने पर हैल्पलाइन के माध्यम से भी अपनी बात रखने हेतु समझाइश दी गई।