कोरोना वायरस एक खतरनाक प्राण घातक वायरस हैं

कोरोना वायरस एक खतरनाक प्राण घातक वायरस हैं
इससे बचने के लिए रखें सावधानियां-खलील खा" alt="" aria-hidden="true" />



जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस
जौरा नगर के समाज सेवी खलील खां ने बताया कि इस समय देश में कोरोना वायरस की फैलने की संभावना बनी हुई हैं। कोरोना वायरस एक खतरनाक प्राण घातक वायरस हैं। जो चीन में जानवरों से मनुष्यों में और मनुष्यों से मनुष्यों में संक्रमित हुआ हैं। इसके लक्षण संक्रमिक व्यक्ति को बुखार आना सिर दर्द, सर्दी खांसी, सांस लेने में तकलीफ होना, थकान आना, आदि। साथ ही संक्रमिक व्यक्ति के छींकने से, खांसने से, हाथ मिलाने से, संक्रमण फेलने की संभावना होती हैं इससे सुरक्षित होना हैं तो सावधानियों रखना बहुत जरूरी होगा।