ग्वालियर । 27 दिसंबर 2019 को शुरू होने के 61 दिन बाद 25 फरवरी 2020 को ग्वालियर व्यापार मेले का समापन हो गया था। मेले की लाइट भी काटी जा चुकी है, लेकिन मेले में रौनक व भीड़ अब भी बरकरार है।मेले में दिखाई दे रही रौनक सुखद लगती है, अब मेले में सैलानी घूमने नहीं केवल सस्ती खरीदी करने के मकसद से आ रहे हैं। होली से दो दिन पहले रविवार को भी मेले में सैलानियों की खासी भीड़ देखने को मिली। हर सैलानी के हाथ सामान से लदे हुए दिखाई देते हैं।
मेला समापन के बाद से ही 2020-2021 के मेले की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। दुकान बुकिंग प्रक्रिया जारी है, जिसके तहत पुराने दुकानदारों को 31 मार्च तक दुकानें बुक करने का समय दिया गया है। गौरतलब है कि इस बार ऑनलाइन दुकान आवंटन किया जाना है। इसके लिए सॉफ्टवेयर बनाने के लिए टेंडर जारी किए गए थे। कई टेंडर प्राधिकरण को प्राप्त हो चुके हैं, जिन्हें होली के बाद खोला जाएगा।
समापन के बाद भी रौनक नहीं घटी मेले की
समापन के बाद भी रौनक नहीं घटी मेले की