पुलिस ने ऑटो चोर पकड़ा
पुलिस ने ऑटो चोर पकड़ा


 


इंदौर।पुलिस थाना चंदन नगर ने एक ऑटो चोर को  पकड़ा।आरोपी अनवर पिता अबरार निवासी मल्हारपल्टन इंदौर से चोरी के ऑटो की बैटरी, इंजन ओर पहिये जप्त किए।


          पुलिस द्वारा शहर में वाहन चोरी की वारदातों पर नियंत्रण हेतु की जा रही प्रभावी कार्यवाही के तहत थाना चन्दन नगर पुलिस को  13 फरवरी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सहयोग नगर हनुमान मंदिर के पास ऑटो के इंजन, बैटरी, टायर बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुची व उक्त बताये हुलिए के व्यक्ति को देख दबिश दी व एक व्यक्ति को पकड़ा । उक्त व्यक्ति से उसके पास इंजन, बैटरी, पहिये के बारे में पूछताछ करते कोई संतोषजनक जवाब नही दिया । उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछते उसने अपना नाम अनवर पिता अबरार उम्र 20 साल निवासी मल्हारपल्टन इंदौर के होना बताया, बाद उक्त सामान को जब्त कर मय आरोपी के थाना लाया गया ।