प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि पाने वाले किसानों के बनेंगे के.सी.सी.
प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि पाने वाले किसानों के बनेंगे के.सी.सी.

 



गुना / मुख्‍य प्रबंधक (लीड बैंक) भारतीय स्‍टेट बैंक  संजय कोटिया द्वारा दी गई जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि पाने वाले किसानों के के.सी.सी. बनेंगे। इसके लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे। उन्‍होंने बताया कि ऐसे किसान जो योजना का लाभ उठा रहे हैं, उनके के.सी.सी. बनाए जाएंगे। शिविर 23 फरवरी 2020 तक लगेंगे। योजना के दायरे में जिले के लगभग 95,628 किसान हैं। जिले के कृषकों को सूचित किया गया है कि ऐसे किसान जिन्‍होंने अभी तक किसी भी बैंक से क्रेडिट कार्ड सुविधा का लाभ नही लिया है, वे इसका लाभ लें।